Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तीन पीढ़ियां एक साथ गईं वोट देने

हमें फॉलो करें तीन पीढ़ियां एक साथ गईं वोट देने
जयपुर , गुरुवार, 17 अप्रैल 2014 (23:55 IST)
FILE
जयपुर। जयपुर के तिलक पब्लिक स्कूल के एक बूथ पर करीब 100 वर्षीय वृद्ध कांतिनाथ शर्मा ने अपने पुत्र हरिनाथ शर्मा, पुत्रवधू भानूप्रभा एवं पौत्र विवेक भट्ट एवं भव्य भट्ट के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अस्सी के दशक में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व सचिव रहे शर्मा ने अपनी तीन पीढ़ियों के साथ वोट डाला।

शर्मा एक दिन पूर्व ही टैगोर हॉस्पिटल मानसरोवर, जयपुर के आईसीयू वार्ड से उपचार के बाद घर लौटे थे, लेकिन लोकतंत्र के प्रति उनकी गहरी आस्था और मताधिकार के प्रति उनके जबर्दस्त जज्बे के आगे परिवार के सदस्यों को झुकना ही पड़ा और वे उन्हें लेकर वोट दिलवाने मतदान केन्द्र पहुंचे।

शर्मा अपने प्रपौत्र ध्रुव भट्ट का हाथ पकड़ मतदान केन्द्र के अन्दर गए और मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में काम करने वाले युवा इंजीनियर दम्पति प्रशांत एवं इला दीक्षित ने नोएडा व नई दिल्ली से जयपुर पहुंचकर जवाहर नगर के एक मतदान केन्द्र पर अपने वोट डालकर लोकतंत्र का उत्सव मनाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi