Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में अमृतसर की आवाज बनेंगे जेटली

हमें फॉलो करें दिल्ली में अमृतसर की आवाज बनेंगे जेटली
नई दिल्ली , बुधवार, 26 मार्च 2014 (15:37 IST)
FILE
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अमृतसर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर सिंह की कड़ी चुनौती को खास तवज्जो नहीं देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने दावा किया कि कांग्रेस के खिलाफ जमीनी स्तर पर बना माहौल उनकी जीत के विश्वास को बढ़ा रहा है।

स्वयं को ‘बाहरी’ बताए जाने से संबंधित आलोचनाओं को सिरे से खारिज करते हुए जेटली ने कहा कि अमृतसर भारत के आतिथ्यपूर्ण शहरों में से एक है और एक अमृतसरी जो काम के सिलसिले में दिल्ली गया हो, उस पर इस तरह की तोहमत नहीं लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में इस पवित्र नगरी की बुलंद आवाज बनना चाहते हैं।

जेटली ने अपने पार्टी सहयोगी और इस क्षेत्र से वर्तमान सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के प्रति स्थानीय लोगों की कथित नाराजगी और सत्ता विरोधी लहर की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया। सिद्धू इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

जेटली के पास अमृतसर, जिसका उनकी दादी से नाता रहा है, के लिए कई योजनाएं हैं। इनमें भारत-पाक सीमा व्यापार, अमृतसर को पर्यटन केंद्र और पंजाब को शैक्षणिक एवं औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करना शामिल है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi