Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्ष 1984 में हुआ था सर्वाधिक मतदान

हमें फॉलो करें वर्ष 1984 में हुआ था सर्वाधिक मतदान
नई दिल्ली , गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (18:43 IST)
FILE
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अब तक के इतिहास में 1984 के चुनाव में सबसे अधिक 64.01 प्रतिशत मतदान हुआ था और साल 2009 के आम चुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया था।

भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 1951-52 में पहली लोकसभा के लिए हुए चुनाव में लोगों ने काफी उत्साह से हिस्सा लिया था और 61.16 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरी लोकसभा के लिए 1957 में हुए मतदान में 63.73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

चुनावी इतिहास के आंकड़ों पर नजर डालने पर यह तथ्य सामने आया है कि पहले लोकसभा चुनाव के बाद से महिला उम्मीदवारों के जीत के प्रतिशत में लगातार गिरावट आई है। 1996 में 11वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में महिला प्रत्याशियों की जीत का प्रतिशत सबसे कम रहा, जब 591 महिला उम्मीदवारों में से केवल 40 जीतने में सफल हुई, जो 6.68 प्रतिशत है।

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 1962 में 3री लोकसभा के लिए हुए चुनाव में 55.42 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें 63.31 प्रतिशत पुरुष और 46.63 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

चौथी लोकसभा के लिए हुए चुनाव में 61.33 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें से 66.73 प्रतिशत पुरुष और 55.48 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। 2009 के चुनाव में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 65.96 और पुरुषों का 50.97 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 5वीं लोकसभा के लिए चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 55.27 रहा जिसमें 60.9 प्रतिशत पुरुष और 49.11 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 6ठी लोकसभा के लिए हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत 60.49 रहा जिसमें 65.63 प्रतिशत पुरुषों और 54.91 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

सातवीं लोकसभा के चुनाव में 56.92 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था जिसमें पुरुषों का वोट प्रतिशत 62.16 और महिलाओं का 51.22 दर्ज किया गया। आठवीं लोकसभा में 64.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

नौवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में 61.95 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें 66.13 प्रतिशत पुरुष और 57.32 प्रतिशत महिला मतदाता थीं। दसवीं लोकसभा के लिए चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 55.88 हुआ जिसमें 61.58 प्रतिशत पुरुषों और 51.35 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

11वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 57.94 दर्ज किया गया जिसमें 62.06 प्रतिशत पुरुष और 53.41 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। 12वीं लोकसभा के लिए चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 61.97 रहा जिसमें 65.72 तिशत पुरुष और 57.88 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 13वीं लोकसभा के लिए चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 59.99 दर्ज किया गया था जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 63.97 और महिलाओं का 55.64 दर्ज किया गया था। 14वीं लोकसभा के चुनाव में 58.07 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 61.66 और महिलाओं का 53.3 रहा।

वहीं दूसरी लोकसभा के चुनाव में महिला उम्मीदवारों में 48.89 प्रतिशत ने जीत दर्ज की थी जबकि तीसरे लोकसभा चुनाव में 46.97 प्रतिशत, चौथे चुनाव में 43.28 प्रतिशत और पांचवें चुनाव में 24.49 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।

छठे चुनाव में 27.14 प्रतिशत महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। सातवें चुनाव में 19.58 प्रतिशत, आठवें लोकसभा चुनाव में 25.15 प्रतिशत, नौवें चुनाव में 14.64 प्रतिशत, 10वें चुनाव में 11.51 प्रतिशत, 11वें चुनाव में 6.68 प्रतिशत, 12वें चुनाव में 15.69 प्रतिशत, 13वें चुनाव में 17.25 प्रतिशत, 14वें चुनाव में 12.68 प्रतिशत और 15वें लोकसभा चुनाव में महिला प्रत्याशियों में से 10.61 प्रतिशत ने जीत दर्ज की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi