Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान और सलीम से मुस्लिम नाराज

हमें फॉलो करें सलमान और सलीम से मुस्लिम नाराज
अलीगढ़ , शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014 (13:31 IST)
FILE
अलीगढ़। मुस्लिम अध्ययन एवं समीक्षा फोरम (फोरम फॉर मुस्लिम स्टडीज एंड एनैलिसिस) ने फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके पिता लेखक सलीम खान पर व्यावसायिक फायदे के लिए निम्न कोटि के अवसरवाद का आरोप लगाया है।

फोरम ने सलीम खान द्वारा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तथा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा में उर्दू वेबसाइट शुरू किए जाने के विरोध में जारी एक प्रस्ताव में कहा है कि पिता-पुत्र ने निम्न कोटि के अवसरवाद का उदाहरण पेश किया है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि जाड़े के दिनो में जब बच्चे मुजफ्फरनगर के शिविरों में ठिठुर रहे थे तब दोनों पिता पुत्र सेफई (इटावा) में कार्यक्रम पेश कर रहे थे और अब उस आदमी की तारीफ करने में लगे हैं जिस पर नरसंहार करवाने का आरोप है।

फोरम के सचिव ने कहा कि सलमान खान जैसे लोग गुजरात माडल की जमीनी हकीकत समझे बगैर उसका जरूरत से ज्यादा प्रचार करने में लगे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi