Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन

हमें फॉलो करें स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन
अमेठी , बुधवार, 16 अप्रैल 2014 (18:10 IST)
FILE
अमेठी। अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दे रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बुधवार को अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया।

स्मृति ने जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी जगतराज तिवारी के सामने 3 सेटों में नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के लिए जाने से पहले स्मृति ने पार्टी के जिला कार्यालय में पूजा और हवन किया और गौरीगंज में ‘रोड शो’ किया।

स्मृति ने इस मौके पर कहा कि अमेठी में उनका मुकाबला राहुल गांधी से है, न कि उनकी ‘बी टीम’ यानी आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुमार विश्वास से।

उन्होंने दावा किया कि इस बार अमेठी नया इतिहास लिखने जा रही है। राहुल को पराजय का सामना करना पड़ेगा तथा लोग इसके लिए मन बना चुके हैं।

छोटे पर्दे से सियासत के मैदान में आईं स्मृति ने एक सवाल पर कहा कि राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। देश की बात तो छोड़ो, खुद कांग्रेस के लोग उन्हें प्रधानमंत्री पद के योग्य नहीं मानते। यही वजह है कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया।

‘आप’ के प्रत्याशी कुमार विश्वास को खरी-खोटी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि विश्वास को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता और मुझे उनसे कोई उम्मीद भी नहीं है।

स्मृति ने अपने नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में अपने पास 4 करोड़ 14 लाख 98 हजार 621 रुपए की संपत्ति और अपने पति जुबिन ईरानी के पास 5 करोड़ 14 लाख 56 हजार 949 रुपए की जायदाद होना घोषित किया है।

स्मृति ने अपने पास 1 करोड़ 36 लाख 18 हजार 621 रुपए की चल संपत्ति घोषित की है जिसमें 4 लाख 99 हजार नकद, 14 लाख 86 हजार 260 रुपए के वाहन और 19 लाख 37 हजार 325 रुपए के जेवरात भी शामिल हैं।

उन्होंने अपने पास 2 करोड़ 78 लाख 80 हजार रुपए की अचल संपत्ति भी बताई है।

स्मृति के पति जुबिन के पास 2 करोड़ 25 लाख 16 हजार 949 रुपए की चल संपत्ति और 2 करोड़ 89 लाख 40 हजार रुपए की अचल संपत्ति घोषित की गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi