Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विदेश में पढ़ाकर नौकरियाँ दिलाई

विदेश में पढ़े 22 छात्र

हमें फॉलो करें विदेश में पढ़ाकर नौकरियाँ दिलाई
मध्यप्रदेश सरकार ने अनुसूचित वर्ग के 22 छात्रों को सरकारी खर्चे पर विदेश में पढ़ाकर उन्हें अच्छी नौकरियाँ भी दिलाई हैं। आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह ने अफसरों को निर्देश दिये हैं कि वे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए और भी प्रोत्साहित करें। इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 10 अभ्यर्थियों को विदेश में पढ़ाने के लिए चुना जाता है।
ND

अब तक अनुसूचित जाति वर्ग के 22 अभ्यर्थियों को रूस, अमेरिका, इंग्लैंड, स्विट्जरलैण्ड, पोलेण्ड एवं चीन आदि देशों में भेजा गया है। वर्ष 2008-09 में इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ 10 लाख और 09-10 में एक करोड़ 9 लाख रुपए का प्रावधान किया गया था। विभाग इस वर्ष भी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति की कवायद में जुड़ा है।

अनुसूचित जाति के जिन छात्रों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति का लाभ दिया गया उनमें निलेश मेश्राम बालाघाट को रशिया में, श्री गौरव बलराम सोनगरा को अमेरिका में, कुमारी भावना लहोरिया इन्दौर को आस्ट्रेलिया, डॉ. जी.बी. रामटेके इन्दौर को स्विट्जरलैण्ड, रवि आबुआ धार को पोलेण्ड, कुमारी दीप्ति कार्तिकेय जबलपुर को उधा अध्ययन के लिए आस्ट्रेलिया और कमलेश कुमार अहिरवार गोविंदपुरा भोपाल को इंग्लैण्ड उधा अध्ययन के लिए भेजा गया।

राजू कुमार कोरिया ग्वालियर को स्विट्जरलैण्ड, कुमारी इंदु सिंह अपोरिया इंदौर को अमेरिका, जूही मालवीय भोपाल को इंग्लैण्ड, कुमारी कविता सूर्यवंशी भोपाल को रशिया, अरविन्द लोखण्डे बैतूल को इंग्लैण्ड, मयूर बेलवंशी छिंदवाड़ा को चीन, हर्षवर्धन साधव भोपाल को इंग्लैण्ड, गणपत सिंह अर्गल ग्वालियर को इंग्लैण्ड, डॉ अनीता तिलवारी टिमरनी को मलेशिया, सुधीर सिंह खांगर दतिया को अमेरिका, कुमारी कनिका ब्राम्हे बालाघाट को चीन, कमलेश कुमार मालवीय भोपाल को मलेशिया, प्रीति चौहान भोपाल को इंग्लैण्ड, कुमारी तरणी शिन्दे बालाघाट को चीन और अभिनय आनंद टीकमगढ़ को इंग्लैण्ड भेजा गया है।

इन विद्यार्थियों को मेडिकल, बिजनेंस मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग आदि विषयों में अध्ययन के लिए आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi