Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनिवासी भारतीयों को घर वापसी का न्यौता

हमें फॉलो करें अनिवासी भारतीयों को घर वापसी का न्यौता
ND
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत और अमेरिका को जोड़ने के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया और विश्व भर के भारतीयों को घर वापसी का आमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे रिवर्स ब्रेन ड्रेन की बजाय ‘ब्रेन गेन’को तरजीह देते हैं।

प्रधानमंत्री सिंह ने पाँच चीजों... अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, शिक्षा और अधिकार प्रदान करना का उल्लेख किया। जो दोनों देशों के बीच संबंध के अगले चरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख सदस्यों से बातचीत में कहा ‘पिछले कुछ वर्षों में हम उस चीज का अनुभव कर चुके हैं जिसे रिवर्स ब्रेन-ड्रेन कहते हैं। मैं इसे ब्रेन गेन कहना चाहूँगा या फिलहाल प्रतिभा का सम्मिलन।’

सिंह ने कहा ‘इस मौके पर मैं उन सभी भारतीय अमेरिकी और अनिवासी भारतीय को आमंत्रित करना चाहूँगा जो किसी भी रूप में वापस आना चाहते हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय अमेरिकी अब यह चुनाव करने की जरूरत नहीं है कि वे भारत में काम करें या अमेरिका में। उन्होंने कहा ‘आधुनिक प्रौद्योगिकी और हमारी लचीली नीतियाँ ने दोनों जगहों पर काम करने की संभावनाएँ पैदा कर दी हैं।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi