Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओसीआई कार्डधारकों के लिए निर्देश

हमें फॉलो करें ओसीआई कार्डधारकों के लिए निर्देश
वाशिंगटन , मंगलवार, 30 अप्रैल 2013 (12:37 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कहा है कि ओवरसीज सिटीजन्स ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्डधारकों को भारत का दौरा करते समय अपने साथ ओसीआई पुस्तिका और ‘यू’ वीजा स्टीकर लगा पासपोर्ट रखना होगा।

ओसीआई कार्ड भारत का दौरा करने के लिए बहुद्देश्यीय वीजा हमेशा के लिए प्रदान करता है। कई बार उन ओसीआई कार्डधारकों को नया पासपोर्ट अथवा कुछ ओसीआई दस्तावेज फिर से जारी करने के लिए आवेदन करना होता है जिनकी उम्र 20 साल से नीचे और 50 साल से अधिक होती हैं।

दूतावास ने कहा कि 21 से 49 साल के बीच उम्र के आवेदकों को ओसीआई दस्तावेजों को हर बार फिर से जारी करवाने की कोई जरूरत नहीं है। आवेदक अपनी मर्जी से दस्तावेजों को फिर से जारी करने के लिए आग्रह कर सकता है ताकि ओसीआई दस्तावेजों से सही पासपोर्ट संख्या स्पष्ट हो सके।

दूतावास ने कहा है कि 50 साल या इससे अधिक उम्र के आवेदकों के लिए नया पासपोर्ट मिलने के बाद ओसीआई दस्तावेजों को फिर से जारी करवाना जरूरी होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi