Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सम्राट जहाँगीर की तस्वीर की नीलामी

हमें फॉलो करें सम्राट जहाँगीर की तस्वीर की नीलामी
लंदन में मंगलवार को सम्राट जहाँगीर की आदमकद तस्वीर की नीलामी की गई। उसे 10 करोड़ रुपए (14 लाख पाउंड) में बेचा गया। सत्रहवीं सदी की यह तस्वीर सफेद कैनवास पर सोने और जलरंग में बनाई गई है जिसमें सम्राट को स्वर्णजडि़त सिंहासन पर बैठे दिखाया गया है।

इस तस्वीर में शहँशाह ने हीरे-जवाहरात पहन रखे हैं और राजसभा में पहनी जाने वाली उनकी पोशाक भी भव्य है। इसे बोनहाम्स की भारतीय और इस्लामिक बिक्री के वर्ग में रखा गया था। ये 17वीं सदी की दुर्लभतम नीलाम कलाकृतियों में से एक है।

बोनहाम्स के प्रमुख एलिस बेली का कहना है कि इसे मध्य-पूर्व के एक संग्रहालय ने खरीदा है। माना जाता है कि यह तस्वीर वर्ष 1617 में बनाई गई थी जिसे अबुल हसन ने बनाया था और सम्राट जहाँगीर माँडू में थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi