Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई से कराएं : दिग्विजय सिंह

हमें फॉलो करें व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई से कराएं : दिग्विजय सिंह
भोपाल , बुधवार, 12 फ़रवरी 2014 (22:19 IST)
FILE
भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक बार फिर मांग की है कि वह व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) और संविदा शिक्षकों की भर्ती की परीक्षाओं में हुए घोटालों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाएं।

मंगलवार शाम मुख्यमंत्री को भेजे एक पत्र में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इन घोटालों की जांच वर्तमान में मध्यप्रदेश पुलिस की एसटीएफ कर रही है। सिंह ने कहा कि इन घोटालों के लिए पंकज त्रिवेदी और ओ पी शुक्ला सहित कुछ अधिकारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और सुधीर शर्मा को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

उन्होंने पत्र में लिखा कि, स्पष्ट प्रमाण होने के बावजूद आप (शिवराज सिंह चौहान) अभी तक लक्ष्मीकांत शर्मा, सुधीर शर्मा और डॉ. अजय मेहता को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसी जनमानस में चर्चा है। कांग्रेस महासचिव ने कहा, इसलिए मैं आपसे (चौहान) अनुरोध करता हूं कि इस प्रकरण को सीबीआई को सौंप देना चाहिए, क्योंकि अब आप पर भी उंगली उठ रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi