Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अकबरुद्दीन ओवैसी को अदालत का नोटिस

हमें फॉलो करें अकबरुद्दीन ओवैसी को अदालत का नोटिस
वडोदरा , शनिवार, 5 जनवरी 2013 (23:33 IST)
FILE
एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण देने को लेकर हैदरबाद के विधायक और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता अकबरुद्दीन के खिलाफ यहां के एक नागरिक की शिकायत पर स्थानीय अदालत ने शनिवार को उनके खिलाफ नोटिस जारी कर 24 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया।

शिकायतकर्ता जयेश गांधी के वकील अनिल देसाई ने कहा कि एक समुदाय की भावना आहत करने के लिए भड़काऊ भाषण देने पर ओवैसी के खिलाफ देसाई ने न्यायिक मजस्ट्रेट प्रथम की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने ओवैसी को नोटिस जारी कर उन्हें 24 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया है।

मुंबई से प्राप्त समाचार के मुताबिक इस भाषण को लेकर वहां भी ओवैसी के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई। विश्व हिंदू परिषद के नेता वेंकेटेश अब्देवो ने बोरीवली के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दर्ज कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एमआईएम नेता ने 24 दिसंबर, 2012 को आंध्रप्रदेश में आदिलाबाद जिले के निर्मल शहर में एक जनसभा में नफरत फैलाने वाला भाषण दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi