Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभिज्ञात को अम्बेडकर पत्रकारिता सम्मान

हमें फॉलो करें अभिज्ञात को अम्बेडकर पत्रकारिता सम्मान
कोलकाता , शुक्रवार, 22 जनवरी 2010 (23:32 IST)
PR
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए अम्बेडकर सम्मान प्रदान किए गए। डॉ. अभिज्ञात को अम्बेडकर उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने प्रदान किया।

दो दशकों से पत्रकारिता कर रहे डॉ. अभिज्ञात वर्तमान में सन्मार्ग में वरिष्ठ उप-सम्पादक हैं। वे साहित्य में भी सक्रिय हैं और छह कविता संग्रह तथा दो उपन्यास प्रकाशित हुए हैं। साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें पाँच पुरस्कार-सम्मान मिल चुके हैं। यह समारोह उपनगर टीटागढ़ में आयोजित था।

महिलाओं के विकास में योगदान के लिए डॉ. सुरंजना चौधरी, ग्लोबल पर्सनालिटी ऑफ द ईयर रमेश प्रसाद हेला, औद्योगिक उपलब्धि सम्मान लोकनाथ गुप्ता, अम्बेडकर गुरुद्रोण सम्मान नृत्यानंदजी महाराज, सामाजिक जागरूकता सम्मान डॉ. संतोष गिरि, मैन ऑफ द ईयर सम्मान आत्माराम अग्रवाल, उभरता मीडिया उद्योग सम्मान विजन खबर (चैनल विजन) और यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड शिवप्रसाद गोसाईं को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिक्षा निकेतन और आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर की ओर से आयोजित था। इस अवसर पर टीटागढ़ डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिक्षा निकेतन संस्था का उद्घाटन, डॉ. अम्बेडकर और संस्था के संस्थापक स्व. मक्खनलाल की मूर्ति का अनावरण उद्योगपति आत्माराम अग्रवाल ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उपस्थित श्रोताओं ने उठाया। आराधना सिंह ने भोजपुरी गीत पेश किए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi