Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उलेमा कौंसिल ने फूंका राहुल का पुतला

हमें फॉलो करें उलेमा कौंसिल ने फूंका राहुल का पुतला
आजमगढ़ , गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (00:32 IST)
उत्तरप्रदेश में कांग्रेस में नई जान फूंकने में जुटे पार्टी महासचिव राहुल गांधी को बुधवार को उलेमा कौंसिल कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उलेमा कौंसिल के कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2008 में दिल्ली में हुए बटला हाउस मुठभेड़ कांड की जांच की मांग करते हुए सुबह शिबली कॉलेज के द्वार पर नारेबाजी की और राहुल का पुतला फूंका। राहुल शिबली कॉलेज के अतिथिगृह में ही ठहरे हैं।

कौंसिल के अध्यक्ष आमिर रशादी ने इस बारे में बताया कि उन्होंने पहले ही आगाह किया था कि राहुल अगर बटला हाउस कांड की वांछित जांच हुए बगैर आजमगढ़ आए तो उन्हें शहर में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।

गौरतलब है सितंबर 2008 में दिल्ली के बटला हाउस इलाके में आजमगढ़ के दो युवक पुलिस से कथित मुठभेड़ में मारे गए थे। कौंसिल शुरू से ही इस वारदात की जांच उच्चतम न्यायालय के सेवारत न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi