Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में तलाशी अभियान तेज

हमें फॉलो करें कश्मीर में तलाशी अभियान तेज
श्रीनगर(वार्ता) , बुधवार, 8 अप्रैल 2009 (12:22 IST)
जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के मैदानपोर के जंगल में पिछले तीन दिन के भीतर मुठभेड़ के दौरान दो जवानों के मारे जाने के बाद आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। घाटी के हिल टाक के जंगलों और जम्मू में सेना ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जंगल के सभी रास्ते बंद करने के लिए पास के शिविर से अतिरिक्त बल रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ रविवार शाम को तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स की 18वीं वाहिनी और पैरा नौ के जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड और स्वयंचालित हथियारों से किए गए हमले में सुरक्षा बल के दो जवान शहीद गए।

सूत्रों के अनुसार पिछले एक महीने में उत्तरी कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान करीब 20 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि एक मेजर सहित दर्जन जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मारे गए सभी आतंकवादी विदेशी थे।

उधर सुरक्षा बलों और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान में आज शहर के हिल टाक के जंगलों से आतंकवादियों के ठिकाने का पर्दाफाश करके भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किए जाने की खबर है। इसमें एक पिस्तौल, एक मैगजीन, पाँच हथगोले, 11 डेटोनेटर, दो अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण, आईईडी के 90 मीटर तार, एक वायरलैस सेट और 34 गोलियाँ हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi