गाँधीनगर में अब नहीं टूटेंगे मंदिर
सिंघल ने की महमूद गजनवी से मोदी की तुलना
विश्व हिंदू परिषद के दबाव के कारण गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राजधानी गाँधीनगर में अवैध रूप से निर्मित मंदिरों को हटाने की अपनी मुहिम शुक्रवार को रोकनी पड़ी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है मुख्यमंत्री ने अवैध रूप से निर्मित संरचनाओं के खिलाफ मुहिम की आज सुबह समीक्षा की और इसे कुछ समय के लिए रोकने का फैसला किया।
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल और मोदी के बीच एक बैठक हुई। विहिप ने मंदिरों का अतिक्रमण हटाने की मुहिम फौरन रोकने की माँग की थी।
विहिप के सचिव रणछोड़ भार्गव ने कहा कि बैठक में सिंघल ने राजधानी में मंदिर ध्वस्त करने के लिए और विहिप के राज्य संयुक्त सचिव अश्विन पटेल को गिरफ्तार करने के लिए मोदी से अपनी नाराजगी जाहिर की।
सिंघल ने कल उन जगहों का दौरा भी किया था, जहाँ मंदिर ध्वस्त किए गए थे। दौरे के बाद सिंघल ने भाजपा सरकार की यह कहते हुए आलोचना की थी कि वह महमूद गजनवी के कार्य को दोहरा रही है, जिसने मध्यकालीन गुजरात में बड़ी संख्या में मंदिरों को नष्ट कर दिया था।