Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोंडा ट्रेन दुर्घटना की जाँच के आदेश

हमें फॉलो करें गोंडा ट्रेन दुर्घटना की जाँच के आदेश
गोरखपुर (भाषा) , सोमवार, 2 नवंबर 2009 (10:27 IST)
रेलवे ने गोंडा में रविवार को हुई ट्रेन दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। इस दुर्घटना में 14 व्यक्ति मारे गए थे। उत्तर पूर्वी रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यहाँ बताया रेलवे सुरक्षा आयुक्त पीके वाजपेयी दुर्घटना के कारणों की जाँच करेंगे।

गोंडा में कल तेजी से आ रही गोंडा-अयोध्या यात्री ट्रेन एक फाटक रहित क्रॉसिंग पर ट्रक से टकरा गई थी, जिससे 14 व्यक्ति मारे गए और 25 घायल हो गए थे।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एसएस खुराना और उत्तर पूर्वी रेलवे के कार्यकारी महाप्रबंधक एचएस पन्नू ने कल रात दुर्घटनास्थल का दौरा किया और जाँच के आदेश दिए।

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गोंडा, खलीलाबाद और गोरखपुर स्टेशनों पर हेल्पलाइन स्थापित की है। इसके नंबर लखनऊ में 05222-638353, गोंडा में 05262-221526, खलीलाबाद में 05547-226219 और गोरखपुर में 0551-1072 हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi