Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर में बाढ़, 131 को बचाया

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर में बाढ़, 131 को बचाया
जम्मू , मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011 (22:54 IST)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी, रामबन और जम्मू जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से एक छात्र बह गया, जबकि 131 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। तेज बारिश के कारण सात मकान भी ढह गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि कक्षा नौंवीं का छात्र मुनीर अहमद रामबन जिले के बनीहाल क्षेत्र में उफनती नील नदी में बह गया। उसका शव मंगलवार को बरामद हुआ। वहीं, जिले के संगलादन क्षेत्र में कल बहे एक श्रमिक रवीद अहमद का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने राजौरी जिले में कल शाम एगली तवी और सुख नाला में आए उफान में फँसे 20 आदिवासियों को सुरक्षित निकाल लिया। एक अन्य घटना में वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने जम्मू के अखनूर में गारखल क्षेत्र से 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

भारी बारिश के चलते डोडा, पुंछ, रामबन और रियासी जिले में सात मकान ढह गए। हालाँकि इससे कोई भी हताहत नहीं हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi