Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जिन्दल को मिली 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

हमें फॉलो करें जिन्दल को मिली 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा
नई दिल्ली , मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013 (23:09 IST)
FILE
नई दिल्ली। पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के समय काट-छांट दी गई अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा सूची में गृह मंत्रालय ने कांग्रेस के सांसद उद्योगपति नवीन जिन्दल को शामिल किया है। उन्हें नक्सलियों से खतरा बताते हुए 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई।

दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के 25 कमांडो अब जिन्दल की सुरक्षा में तैनात होंगे। जिन्दल कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने जिन्दल की सुरक्षा को लेकर मिली खुफिया जानकारी का विश्लेषण किया कि जिन्दल जब कभी भी माओवादी हिंसा प्रभावित राज्यों में जाते हैं तो उन्हें नक्सल समूहों से खतरा रहता है। इसीलिए उन्हें ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

दिल्ली पुलिस जिन्दल को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुरक्षा देगी जबकि सीआरपीएफ उन्हें देश के अन्य हिस्सों में जाने पर सुरक्षा प्रदान करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि सशस्त्र कमांडो जिन्दल को चौबीसों घंटे सुरक्षा देंगे। उनके पास सुरक्षा घेरा तब भी रहेगा, जब वे कहीं जा रहे होंगे। गृह मंत्रालय ने जिन्दल की सुरक्षा को लेकर खतरे का विश्लेषण कुछ समय पहले किया था, जिसके बाद निर्देश जारी किए गए।

इस श्रेणी की सुरक्षा के तहत जिन्दल को एक पायलट और एक अन्य फॉलोआन वाहन मिलेगा, जिन पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सशस्त्र कमांडो तैनात होंगे।

हाल फिलहाल में सरकार ने केन्द्रीय मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा, बसपा नेता ब्रजेश पाठक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी सहित कुछ लोगों को या तो सुरक्षा प्रदान की है या फिर उनकी सुरक्षा बढ़ाई है।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में जिन्दल के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi