Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

...तो आसाराम बापू से पूछताछ होगी

हमें फॉलो करें ...तो आसाराम बापू से पूछताछ होगी
अहमदाबाद , सोमवार, 21 दिसंबर 2009 (18:26 IST)
गुजरात के पुलिस महानिदेशक एसएस खंडवावाला ने सोमवार को यहाँ कहा कि हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश के आरोप झेल रहे धर्मगुरु आसाराम बापू से जरूरत पड़ी तो पूछताछ की जा सकती है, जिनके एक शिष्य ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बापू और दो अन्य के खिलाफ उनके एक अनुयायी राजू चांडक द्वारा की गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। चांडक का आरोप है कि साबरमती के रामनगर इलाके में दो अज्ञात लोगों ने पाँच दिसंबर को उस पर गोलियाँ चलाई थीं।

चांडक का दावा है कि इस हमले की असली साजिश बापू ने रची क्योंकि उसने बापू के खिलाफ आश्रम के दो लड़कों दीपेश और अभिषेक वाघ की रहस्यमय मौत के मामले में त्रिवेदी आयोग के समक्ष गवाही दी थी।

खंडवावाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत आश्रम के खिलाफ जाँच चल रही है। कानून पुलिस को यह अधिकार देता है कि जिस आदमी के खिलाफ शिकायत हो उससे पूछताछ की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो आसाराम बापू से कहीं भी पूछताछ की जा सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi