Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धर्मांतरण मामले में सांसद पर शक

हमें फॉलो करें धर्मांतरण मामले में सांसद पर शक
बेंगलुरु (भाषा) , सोमवार, 22 सितम्बर 2008 (23:07 IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को पुलिस को आदेश दिया कि लोकसभा सदस्य एचटी संगलियाना और न्यू लाइफ ट्रस्ट के अध्यक्ष वीएम सैमुअल पर नजर रखी जाए। दोनों भड़काऊ बयान और धर्मांतरण संबंधी गतिविधियों के कारण चर्चा में आए हैं।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि उनकी सरकार रिपोर्ट में आए उनके उस कथित बयान को काफी गंभीरता से ले रही है, जिसमें कहा गया है कि वे येदियुरप्पा सरकार के तहत जीवित नहीं रह सकते।

उन्होंने कहा कि उन्हें (संगलियाना और सैमुअल) अपने बयानों को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है।

गौरतलब है कि सांगलियाना उत्तरी बेंगलुरु से भाजपा के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे और हाल में विश्वास मत के दौरान संप्रग सरकार का समर्थन करने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, जबकि बजरंग दल का आरोप है कि न्यू ट्रस्ट धर्मांतरण की गतिविधियों में लिप्त है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi