Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'नमक गोधरा के घाव पर'

हमें फॉलो करें 'नमक गोधरा के घाव पर'
अहमदाबाद (भाषा) , बुधवार, 28 नवंबर 2007 (23:03 IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य भाजपा ने बुधवार को पहली बार गोधरा मामले को प्रचार के रूप में स्थानीय और राष्ट्रीय समाचार-पत्रों में प्रकाशित करवाया।

हिंदी और गुजराती समाचार-पत्रों में आधे पृष्ठ पर छपे इस प्रचार में आरोप लगाया गया है कि संप्रग सरकार 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हमले में प्रभावित लोगों के जख्मों पर नमक लगा रही है।

यह उस समय प्रकाशित करवाया गया, जब मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने वाले थे।

भाजपा ने मामले की जाँच के लिए एक सदस्यीय यूसी बनर्जी आयोग को नियुक्त किए जाने के मकसद पर भी सवाल उठाया है। बनर्जी आयोग का गठन ट्रेन के डिब्बे में लगी आग के कारणों की जाँच का पता लगाने के लिए किया गया था। आग के कारण कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई थी।

बनर्जी आयोग को रेल मंत्रालय ने नियुक्त किया था। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कथित तौर पर कहा था कि डिब्बे में आग का लगना महज एक दुर्घटना थी। भाजपा के इस प्रचार में नरेंद्र मोदी को भी दिखाया गया है। वह भगवा रंग की जैकेट पहने हुए हैं। प्रचार में लिखा है 'नमक गोधरा के घाव पर'।

प्रचार में आगे लिखा गया है बनर्जी से रिपोर्ट बनवाई कहाँ? आग भीतर से आई, केस कमजोर बचे सब दोषी। अंत में लिखा गया है साजिश का पर्दाफाश कर जीतेगा गुजरात।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi