Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पटरी पर उतरे तेलंगाना समर्थक

हमें फॉलो करें पटरी पर उतरे तेलंगाना समर्थक
हैदराबाद , मंगलवार, 1 मार्च 2011 (12:48 IST)
टीआरएस, टीडीपी और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पृथक तेलंगाना राज्य की माँग को लेकर आयोजित सुबह से लेकर शाम तक के ‘रेल रोको’ अभियान के कारण तेलगांना क्षेत्र के आस पास ट्रेन सेवाएँ पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गई हैं।

तेलंगाना राजनीतिक संयुक्त कार्रवाई समिति के आह्वान पर विभिन्न राजनीतिक दलों के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने ‘रेल की पटरी पर गाँव’ अभियान के तहत तेलंगाना के नलगोंडा, वांरगल, महबूबनगर और हैदराबाद में रेलगाड़ियाँ रोक दी।

टीडीपी के तेलंगाना क्षेत्र के नेताओं ने यहाँ दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्यालय सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब छह बजे से ‘रेल रोको’ अभियान शुरू किया। इन नेताओं को सुरक्षा अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया।

टीडीपी के विधायक पी वेनुगोपालचारी ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर कहा कि हमारा इरादा लोगों के लिये असुविधा पैदा करना नहीं है। यह केंद्र को संदेश देने के लिये है कि वह एक अलग तेलंगाना राज्य का गठन करे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi