Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुराने सितारों पर रहेगा सफलता का दारोमदार

हमें फॉलो करें पुराने सितारों पर रहेगा सफलता का दारोमदार
नई दिल्ली। गजनी और रब ने बना दी जोड़ी की जबरदस्त सफलता के साथ 2008 को विदाई देने वाले बॉलीवुड को नए साल में भी ऐसी ही कामयाबी की आशा होगी, जिसका पूरा दारोमदार खिलाड़ी किंग खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट जैसे पुराने सितारों पर ही रहेगा।

IFM
नए साल में जहाँ अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस का किंग बनने की ओर एक और कदम बढ़ाएँगे वहीं बादशाह शाहरुख खान, मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और सुपर हीरो अजय देवगन जैसे सितारे भी हिट फिल्मों के जरिये अपनी पकड़ को मजबूत बनाना चाहेंगे।

webdunia
IFM
वहीं एक बार फिर मादक करीना कपूर, मदहोश करने वाली कैटरीना कैफ, सौन्दर्य की प्रतिमूर्ति ऐश्वर्या राय, सुन्दरी प्रियंका चोपड़ा एक-दूसरे को पीछे छोड़ने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करती नजर आएँगी।

नए साल में ये सितारे कभी कॉमेडी कभी एक्शन तो कभी अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे। साल के पहले शुक्रवार को विगत वर्षों की ही तरह इस बार भी कोई निर्माता अपनी फिल्म को रिलीज करने का जोखिम नहीं उठा रहा।

नए साल में पहली बड़ी फिल्म आगामी 16 जनवरी को अक्षय कुमार की चाँदनी चौक टू चाइना रिलीज हो रही है। निखिल आडवाणी निर्देशित इस फिल्म को कामयाब बनाकर अक्षय एक बार फिर अपना सिक्का जमाना चाहेंगे।

इसके अतिरिक्त अक्षय की इस साल साजिद नाडियाडवाला की कमबख्त इश्क, ब्लू प्रियदर्शन की दे दना दन और नागेश कुकनूर की आशाएँ से भी दर्शकों को काफी आशा रहेगी।

वहीं रब ने बना दी जोड़ी की सफलता से अपनी बादशाहत बरकरार रखने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान नए साल में दर्शकों को अपने नए रूप से परिचित कराएँगे।

शाहरुख की होम प्रोडक्शन की फिल्म बिल्लू बार्बर आगामी 13 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन कॉमेडी फिल्मों में अपना खास मुकाम बनाने वाले निर्देशक प्रियदर्शन कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त इस साल दर्शकों को एक बार फिर शाहरुख और करण जौहर की जोड़ी टिकट खिड़की पर धमाल मचाने की कोशिश करेगी। शाहरुख करण जौहर की फिल्म माई नेम इज खान में भी नजर आएँगे।

webdunia
IFM
उधर गजनी की शानदार सफलता के बाद आमिर चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित थ्री इडियट्स में नजर आएँगे। इस फिल्म का निर्देशन मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाईं जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक राजकुमार हिरानी कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त आमिर अपनी पत्नी किरण राव के निर्देशन में बन रही फिल्म धोबी घाट में भी नजर आएँगे। ऋतिक रोशन एक साल से अधिक समय के बाद काइट्स में पर्दे पर नजर आएँगे। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं।

webdunia
IFM
बॉलीवुड को इस साल अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सलमान खान, सैफ अली खान, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, इमरान खान जैसे सितारों से भी काफी उम्मीदें रहेंगी।

अमिताभ इस साल तीन पत्ती लेकर दर्शकों के समक्ष उपस्थित होंगे। वहीं जूनियर बच्चन अभिषेक बच्चन इस साल राकेश ओमप्रकाश मेहरा की महत्वाकांक्षी फिल्म दिल्ली-6 और मणिरत्नम की फिल्म रावण में दिखेंगे।

अजय देवगन भी राजकुमार संतोषी निर्देशित लंदन ड्रीम्ज, प्रकाश झा की राजनीति, टूनपुर का सुपर हीरो जैसी फिल्मों में नजर आएँगे। सलमान खान वांटेड डेड आर अलाइव, अनिल शर्मा निर्देशित वीर, राजकुमार संतोषी की लंदन ड्रीम्ज सरीखी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

सैफ अली खान इम्तियाज अली निर्देशित होम प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आएँगे। साथ ही वे करण जौहर की अनाम फिल्म में भी नजर आएँगे।

संजय दत्त ब्लू और अजय देवगन की होम प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आएँगे। इस फिल्म का निर्देशन गोलमाल से चर्चा में आए निर्देशक रोहित शेट्टी करेंगे। वहीं शाहिद कपूर अपनी पाठशाला और विशाल भारद्वाज की कमीने में अपनी शानदार अदाकारी का जलवा बिखरते नजर आएँगे।

दोस्ताना की सफलता के बाद जॉन अब्राहम के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण है। इस साल वह नागेश कुकनूर की आशाएँ, कबीर खान की न्यूयॉर्क, डेविड धवन की हुक या क्रूक फिल्म में नजर आएँगे।

रणबीर कपूर राजकुमार संतोषी की अजब प्रेम की गजब कहानी और प्रकाश झा की राजनीति से मायानगरी में अपने पाँव जमाने की कोशिश करेंगे। वहीं इमरान खान अपने मामा आमिर खान के बैनर तले बनने वाली फिल्म डेल्ही बेली में दर्शकों को लुभाते नजर आएँगे।

webdunia
IFM
अभिनेत्रियों में इस साल ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और कंगना राणावत में मुख्य तौर पर प्रतिस्पर्धा रहेगी। ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म रावण में अपने पति अभिषेक के साथ गुरु की कामयाबी को दोहराने की कोशिश करेंगी।

वहीं करीना कमबख्त इश्क, इम्तियाज अली की अनाम फिल्म, राजकुमार हिरानी की थ्री इडियट्स, करण जौहर की अनाम फिल्म में दिखेंगी। कैटरीना अजब प्रेम की गजब कहानी, ब्लू, न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों से नंबर वन की कुर्सी के और करीब पहुँचना चाहेंगी।

वहीं कंगना फैशन में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों की वाहवाही बटोरने के बाद इस साल भट्ट कैंप की राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज, राकेश रोशन की काइट्स से अपनी पकड़ मजबूत करेंगी।

प्रियंका चोपड़ा के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। वे आशुतोष गोवारीकर की फिल्म व्हाट इज योर राशि, विशाल भारद्वाज की कमीने जैसी फिल्मों में नजर आएँगी। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi