Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बरेली में छाया सन्‍नाटा, चार थानों में कर्फ्यू

हमें फॉलो करें बरेली में छाया सन्‍नाटा, चार थानों में कर्फ्यू
बरेली , रविवार, 12 अगस्त 2012 (15:24 IST)
उत्तरप्रदेश का बरेली एक बार फिर अशांत हो गया है। जन्माष्टमी की शोभायात्रा के तयशुदा मार्ग में परिवर्तन को लेकर दो समुदायों के बीच पथराव और गोलीबारी के बाद शहर समेत जिले के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू करके देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की शाम बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर तथा कालीबाड़ी में जन्माष्टमी की शोभायात्रा निकालने के दौरान बवाल हो गया। जगतपुर में शोभायात्रा को परंपरागत मार्ग से कुछ कदम आगे बढ़ाए जाने पर दो समुदाय आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर पथराव तथा गोलीबारी हुई।

उग्र भीड़ ने एक कार में भी आग लगा दी। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक महिला तथा उसके पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। पथराव से भी कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिये लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े। पथराव की चपेट में आकर बहेड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi