Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में नमक 100 रुपए किलो

हमें फॉलो करें बिहार में नमक 100 रुपए किलो
, शुक्रवार, 15 नवंबर 2013 (08:41 IST)
FILE
पटना। उत्तर बिहार में नमक की कीमतों में वृद्धि और देश में नमक खतम होने की अफवाह उड़ने के बाद नमक की खरीददारी को लेकर अफरा-तफरी मच गई। इस अफवाह के चलते उत्तर बिहार के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह के कारण नमक की कीमत 100 रुपए तक पहुंच गई थी। अफवाह फैलाने के आरोप में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अफवाह के चलते लोग बढ़ी कीमतों पर भी बड़ी मात्रा में नमक खरीदते नजर आए। हालांकि इसके बाद राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने इसे पूरी तरह अफवाह बताते हुए कहा कि कहीं भी नमक की किल्लत नहीं है फिर भी दुकानों में खरीदतारों की लंबी कतारें लगी हुई देखी गई।

रजक ने गुरुवार को कहा कि पूरे बिहार में कहीं भी नमक की किल्लत नहीं है, यह सब अफवाह है। उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि कालाबाजार से नहीं खरीदे। उन्होंने कहा कि अफवाहों का फायदा उठाते हुए दुकानदार अधिक कीमत पर नमक बेच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों के जिला अधिकारियों को अफवाहों की जांच करने और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने नमक के कृत्रिम संकट पैदा करने की अफवाह फैलाने का आरोप बिहार के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगाया है। रजक ने कहा कि यह अफवाह राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा द्वारा फैलाया जा रहा है।

इधर, समस्तीपुर के विभिन्न इलाकों में बुधवार को नमक की कीमत में वृद्धि की उड़ी अफवाह के कारण लोग आनन-फानन में दुकान तक पहुंचे और थोक में नमक की खरीदारी की। प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक मात्रा में नमक खरीद कर रखना चाह रहा था।

दुकानदारों ने नमक की बढ़ती मांग को लेकर नमक की कीमत में वृद्धि कर दी जिससे 10 से 15 रुपए प्रति किलो बिकने वाले नमक की कीमत 50 से 60 रुपए तक पहुंच गई।

समस्तीपुर के जिलाधिकारी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि नमक की बढ़ी हुई कीमत की खबर मात्र अफवाह है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने नमक की कालाबाजारी की नीयत से इसे जमा कर रखा है। ऐसे लोगों को खिलाफ कानूनी कारवाई करने और अभियान चलाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है।

दूसरी ओर, दरभंगा जिले के बेनीपुर, बिरौल, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान, अलीनगर प्रखंडों में भी नमक की कीमतों में वृद्धि को लेकर अफवाह की वजह से लोग घरों से निकले और 60 से 70 रुपए में प्रति किलोग्राम की दर से नमक की खरीददारी की। कई स्थानों पर तो नमक की कीमत 100 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गई है। सीतामढ़ी जिले के भी कई क्षेत्रों में नमक के दामों में वृद्धि देखी गई। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi