Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैडमैन थ्योरी को लेकर अटकलें तेज

हमें फॉलो करें बैडमैन थ्योरी को लेकर अटकलें तेज
शिलांग (भाषा) , रविवार, 2 नवंबर 2008 (22:31 IST)
असम में सिलसिलेवार धमाकों के बाद इंटरनेट से प्रसारित रहस्यमय 'बैडमैन थ्योरी' फिर चर्चा में है। लोग अटकलें लगा रहे हैं कि आतंकियों का अगला निशाना 'एन' अक्षर से शुरू होने वाले शहर हो सकते हैं।

बैडमैन कूट का प्रसार पहली बार दिल्ली में हुए बम धमाकों के तुरंत बाद एक अज्ञात इंटरनेट उपयोगकर्ता ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट मुंबईहैंगआउट डॉट ओआरजी पर किया था। उस कम्युनिटी के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।

अनेक लोगों का मानना है कि जिस यूजर ने यह विषय पोस्ट किया, वह उन आतंकवादियों में से हो सकता है, जिन्होंने सिलसिलेवार धमाकों का निशाना बनाए जाने वाले शहरों का क्रम बनाकर बैडमैन कूट गढ़ा हो।

दिलचस्प बात यह है कि जिस गुमनाम शख्स ने नेटवर्किंग साइट आरकुट पर सितंबर के दूसरे हफ्ते में यह संदेश प्रेषित किया और यूजरों की उत्सुकता बढ़ाई, उसने बाद में साइट से अपनी प्रोफाइल मिटा दी।

इस संबंध में संपर्क किए जाने पर आईबी के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि खुफिया एजेंसियाँ मामले की जाँच कर रही हैं, लेकिन अब तक कुछ ठोस नहीं सामने आया है।

अधिकारियों ने कहा देशभर में हुए सिलसिलेवार धमाकों के ज्यादातर संदिग्ध इंटरनेट का इस्तेमाल करने में माहिर हैं। असम में हुए धमाकों की जाँच कर रही सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि आईएसएफ (आईएम) ने इंटरनेट के जरिए एसएमएस भेजकर धमाकों की जिम्मेदारी ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi