Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत का सिर ऊँचा करूँगा-आमिर

हमें फॉलो करें भारत का सिर ऊँचा करूँगा-आमिर
मुंबई (भाषा) , सोमवार, 22 सितम्बर 2008 (23:08 IST)
विदेशी भाषा श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि 'तारे जमीन पर' के निर्देशक और प्रख्यात अभिनेता आमिर खान ने सोमवार को कहा कि देश का सिर ऊँचा करने में वे कोई कोर-कसर नहीं रखेंगे।

'तारे जमीन पर' आमिर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। उन्होंने कहा कि वे ऑस्कर को व्यापक दर्शकों तक भारतीय सिनेमा को पहुँचने की खिड़की मानते हैं। महबूब खान की 'मदर इंडिया' और आशुतोष गोवारीकर की 'लगान' ही ऐसी दो फिल्में हैं, जो विदेशी फिल्म वर्ग में अंतिम पाँच नामांकन तक पहुँची हैं।

लगान के भुवन ने कहा कि पुरस्कार हमेशा मेरे लिए मायने नहीं रखते। मैंने दर्शकों के लिए फिल्म बनाई और उनका फैसला हमारे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। तारे जमीन पर ने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 131 करोड़ रुपए कमाए।

आमिर ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने भारतीय पुरस्कारों से तौबा की है। उन्होंने कहा कि लगान ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बहुत अच्छा किया। मैं उम्मीद करता हूँ कि तारे जमीन पर भी ऐसा करेगी। मैंने हाल ही में चेन्नई में तारे जमीन पर के लिए एक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया और सम्मान से आँसुओं में डूब गया।

आमिर हालाँकि लोकप्रिय फिल्म पुरस्कारों को मान्यता नहीं देते और कभी समारोह में हिस्सा नहीं लेते। उन्होंने कहा कि अमेरिका में फिल्म का प्रचार करने की तैयारियों के तहत अच्छे प्रचारक और लॉस एंजिल्स तथा न्यूयॉर्क में तारे जमीन पर का अतिरिक्त प्रदर्शन उनमें एजेंडे में शीर्ष पर है।

उन्होंने कहा कि मुझे वहाँ लगातार रुकने की जरूरत होगी। लगान के लिए यह संभव हो सका क्योंकि मैंने इसके रिलीज के बाद चार साल का ब्रेक लिया था।

आमिर ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि लगान 2001 में ऑस्कर की दौड़ में पिछड़ गई। उन्होंने कहा कि यह हमेशा कहा जाता है कि अपनी लंबाई, संगीत और क्रिकेट थीम की वजह से फिल्म बाहर हो गई। यदि यह कारण था तो यह नामित ही नहीं होती। अंतिम पांच के लिए नामित होने का मतलब है कि वह सब ठीक था।

उन्होंने कहा कि चूँकि अकादमी के सदस्य मेरे काम को देख चुके हैं और वे निश्चित तौर पर तारे जमीन पर में रुचि रखेंगे। मेरा काम यह दिखाना होगा कि फिल्म बच्चों की देखभाल और शिक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।

आमिर ने कहा कि 'रंग दे बसंती' पहली भारतीय फिल्म थी, जो ब्रिटेन में प्रतिष्ठित बाफ्टा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामित हुई। रंग दे बसंती 2006 में ऑस्कर के लिए भेजी गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi