Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला की तस्वीर खिंचने पर फंसा आईपीएस

हमें फॉलो करें महिला की तस्वीर खिंचने पर फंसा आईपीएस
बेंगलुरु , मंगलवार, 27 मई 2014 (22:33 IST)
FILE
बेंगलुरु। एक कॉफी शॉप में अपने मोबाइल फोन से तस्वीर उतारकर महिला की गरिमा भंग करने के आरोप में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

डीसीपी (मध्य) रविकांत गौड़ा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) पी रवींद्रनाथ के खिलाफ रविवार रात आईपीसी की धाराओं 354 (उत्पीड़न अथवा महिला की गरिमा भंग करना) और 506 (आपराधिक इरादे के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया।

रवींद्रनाथ को अपने मोबाइल फोन से आपत्तिजनक फोटो खिंचते देखकर महिला ने हाई ग्राउंड्स पुलिस को बुलाया। गौड़ा ने कहा कि अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि रवींद्रनाथ ने अपने मोबाइल कैमरे से आपत्तिजनक तस्वीरें उतारीं।

बहरहाल, आईपीएस ने कहा कि इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ था। रवींद्रनाथ ने कहा, प्रथम तल पर बैठे हुए एक शख्स ने मेरा फोन छीन लिया और आरोप लगाया कि मैं कॉफी शॉप में लड़कियों की तस्वीरें उतार रहा हूं, लेकिन मैंने कुछ नहीं किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi