Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजीव गांधी के हत्यारे को गोल्ड मैडल

हमें फॉलो करें राजीव गांधी के हत्यारे को गोल्ड मैडल
चेन्नई , गुरुवार, 14 मार्च 2013 (16:58 IST)
चेन्नई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में दोषी ठहराए जा चुके पेरारिवलन ने जेल विभाग की ओर से आयोजित एक शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के एक डिप्लोमा कोर्स में स्वर्ण पदक जीता है।

यहां गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार वेल्लोर सेंट्रल जेल में बंद पेरारिवलन ने डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर के डिप्लोमा कोर्स में पहला स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीता। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी कम्युनिटी कॉलेज और तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी की मदद से किया गया था।

पेरारिवलन के साथ मुरुगन और संतन को भी 1991 में राजीव गांधी की हत्या के मामले में मृत्युदंड दिया गया था। पेरारिवलन, मुरुगन और संतन की दया याचिकाओं को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया था, जिसे तीनों ने चुनौती दी थी। यह मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि कैटरिंग असिस्टेंट, फोर व्हीलर मकैनिक, डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर और हाउस इलेक्ट्रिशियन के डिप्लोमा कोर्स में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कैदियों को स्वर्ण पदक दिया गया। इसके लिए जनवरी 2012 में 185 कैदियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 175 कैदी उत्तीर्ण हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi