Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संकट में है ताजमहल

हमें फॉलो करें संकट में है ताजमहल
आगरा (एएनआई) , रविवार, 1 जुलाई 2007 (18:33 IST)
भले ही ताजमहल को दुनिया के सात आश्चर्यों में शामिल करने के लिए कितनी ही कवायदें क्यों न की जा रही हों, मगर इस ताज के सफेद संगमरमर पर धुएँ और प्रदूषण का बदनुमा दाग चिंतनीय विषय है।

पर्यावरणविदों और इतिहासकारों ने इसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए ताजमहल के भविष्य को लेकर गहरी चिंता प्रकट की है।

सुगम आनंद नामक इतिहासकार के अनुसार हमें इस दशक तक इस क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

हालाँकि ताजमहल को प्रदूषणमुक्त करने के लिए काफी समय से सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएँ प्रयासरत हैं, पर अभी तक इस दिशा में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं हो सकी है।

यहाँ पर आए एक अमेरिकन पर्यटक जेस निकोलस का कहना है कि मैं ताज के सौंदर्य को देखकर आश्चर्यचकित रह गया। आगरा शहर और ताज एक सिक्के के दो अलग-अलग पहलू हैं।

ताज के संरक्षण प्रचारक केएस साणा के अनुसार अगर चीजें इसी तरह चलती रहीं, तो ताजमहल की उम्र दिनोदिन कम होती जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi