Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरियाणा में हुड्‍डा की ताजपोशी

भूपिन्दर दूसरी बार बने राज्य के मु्‍ख्यमंत्री

हमें फॉलो करें हरियाणा में हुड्‍डा की ताजपोशी
चंडीगढ़ (भाषा) , रविवार, 25 अक्टूबर 2009 (19:31 IST)
PR
हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या में कमी के बावजूद पार्टी प्रमुख सोनिया गाँधी की ओर से राज्य की बागडोर संभालने के लिए चुने गए भूपिंदरसिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए रविवार को शपथ ली।

राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने हुड्डा (62) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। हुड्डा के साथ किसी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई। संभवत: वे जल्द ही अपनी मंत्रिपरिषद का गठन करेंगे। हुड्डा को बहुमत साबित करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है।

हुड्डा को दोबारा मुख्यमंत्री पद पर आसीन रखने के निर्णय पर मोहर लगाते हुए सोनिया गाँधी ने शनिवार रात उन्हें कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुना। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर के विचार विमर्श के बाद हुड्डा को यह जिम्मा सौंपा गया।

नब्बे सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में 40 सीटें हासिल कर कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। सात निर्दलीयों से बिना शर्त समर्थन जुटाकर उसने बहुमत हासिल किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi