Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीओ:संख्या घटी, औसत आकार बढ़ा

हमें फॉलो करें आईपीओ:संख्या घटी, औसत आकार बढ़ा
नयी दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 2 जुलाई 2009 (13:47 IST)
वित्तीय बाजारों में गिरावट के बीच अनेक कंपनियों द्वारा प्राथमिक पूँजी बाजार से दूर चले जाने के कारण 2008 में भले ही आईपीओ की संख्या में एक तिहाई कमी आई लेकिन इनके औसत आकार में बढोतरी ही हुई।

संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में यह जानकारी दी गई हैं इसमें कहा गया है कि 2006 व 2007 में तेजी से बढ़े प्राथमिक पूँजी बाजार को 2008 में झटका लगा। नए निर्गमों की संख्या में 2008 में भारी गिरावट आई।

इसमें कहा गया है कि 2008 में आरंभिक सार्वजनिक पेशकशों (आईपीओ) की संख्या मात्र 37 रही जो 2007 में 100 थी।

इसी तरह आईपीओ से जुटाई गई राशि 2008 में 45.8 प्रतिशत घटकर 18,393 करोड़ रुपए रह गई। यह अलग बात है कि आईपीओ के आकार में आलोच्य अवधि में बढोतरी दर्ज की गई और यह 2008 में 497 करोड़ रुपए हो गया जो 2007 में 339 करोड़ रु था।

समीक्षा में कहा गया है कि आईपीओ और राइट्स निर्गम सहित शेयर निर्गमों से प्राथमिक पूँजी बाजार से जुटाई जाने वाली राशि 2008 में लगभग 16 प्रतिशत घटी। इक्विटी इश्यू से जुटाई जाने वाली राशि 2008 में 49,485 करोड़ रुपए रही जो 15.7 प्रतिशत की गिरावट दिखाती है।

इस साल यानी 2009 में अब तक सिर्फ तीन कंपनियां ही आईपीओ के साथ पूँजी बाजार में उतरी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi