Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'गार' की खुशी काफूर, सेंसेक्स 366 अंक टूटा

हमें फॉलो करें 'गार' की खुशी काफूर, सेंसेक्स 366 अंक टूटा
मुंबई , मंगलवार, 8 मई 2012 (18:11 IST)
FILE
वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी के बीच दरों में कटौती को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कमजोर परिदृश्य पेश किए जाने, रुपए में तेज गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 367 अंक टूटकर चार माह के निचले स्तर पर आ गया। गार को लागू करने का प्रस्ताव एक साल के लिए टालने के सरकार के फैसले से सोमवार को बाजार गिरावट से उबर गया था।

विदेशी निवेशकों पर कर लगाए जाने की आशंका को लेकर पिछले कुछ सत्रों में उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरने वाला सेंसेक्स मंगलवार को 366.53 अंक की गिरावट के साथ 16546.18 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने इससे पहले यह स्तर 18 जनवरी को देखा था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.20 अंक या 2.23 प्रतिशत घटकर 4999.95 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों का कहना है कि आज की गिरावट की मुख्य वजहों में से एक रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण के बयान का बाजार पर असर हुआ। हैदराबाद में गोकर्ण ने कहा कि मुद्रास्फीति के दबाव को देखते हुए ब्याज दरों में कटौती की बहुत कम गुंजाइश है।

ब्रोकरों के मुताबिक, फ्रांस और यूनान के चुनावी नतीजों से संकट से उबरने की यूरोजोन की क्षमता संदेह के घेरे में आ गई है, जिससे वैश्विक बाजार में कमजोरी का रुख बन गया और इससे स्थानीय बाजार की धारणा कमजोर हुई।

आईटी फर्म काग्निजेंट द्वारा कल 2012 के लिए आय का अनुमान घटाए जाने का असर भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला, जिससे इन्फोसिस 1.6 प्रतिशत और विप्रो 1.9 प्रतिशत टूट गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जिसमें एलएंडटी 3.70 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 3.46 प्रतिशत, एसबीआई 3.32 प्रतिशत, जिंदल स्टील 3.29 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.23 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 3.14 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 3.04 प्रतिशत, टाटा पॉवर 2.60 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.05 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 2.05 प्रतिशत और बजाज ऑटो 1.42 प्रतिशत टूट गया। हालांकि, कोल इंडिया 2.04 प्रतिशत, गेल इंडिया 1.63 प्रतिशत और हिंडाल्को 1.16 प्रतिशत मजबूत हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi