Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दलाल स्ट्रीट पर रौनक

सेंसेक्स 180 अंक और निफ्टी 55 अंक ऊपर

हमें फॉलो करें दलाल स्ट्रीट पर रौनक
मुंबई , गुरुवार, 8 जुलाई 2010 (19:23 IST)
FILE
वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में चौतरफा तेजी के बीच संस्थागत निवेशकों की लिवाली से दलाल स्ट्रीट गुरुवार को बढ़त में रहा। इंफ्सोसिस और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों ने शेयर बाजारों को कल की गिरावट से उबरने में मदद की।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 180.70 अंक बढ़कर 17651.73 अंक पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 55.75 अंक चढ़कर 5296.85 अंक पर रहा। सीडी, रियल्टी, आईटी टेक, धातु और बैकिंग समूह की कंपनियों में लिवाली से बीएसई बढ़त बनाने में कामयाब रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर अमरीकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताओं के दूर होने से तेजी आई है। इस तेजी के साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन की संभावनाओं ने भी निवेशकों को बाजार में आकर्षित किया है।

बीएसई के सेंसेक्स ने 65.43 अंकों की बढ़त के साथ 17536.48 अंक पर कारोबार की शुरुआत की और यही इसका न्यनूतम स्तर भी रहा1 बाजार पर लिवाली का जोर बना रहा ओर उसने 17728.37 अंक के उच्चतम स्तर तक को छुआ। अंत में यह कल के 17471.05 अंक की तुलना में 180.70 अंक अर्थात 1.03 प्रतिशत चढ़कर 17651.73 अंक पर रहा।

एनएसई के निफ्टी ने मामूली बढत के साथ 5242 पर कारोबार की शुरुआत की और यही इसका भी न्यूनतम स्तर रहा। लिवाली के जोर उसने 5320.50 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। आखिर में यह कल के 5241.10 अंक की तुलना में 1.06 प्रतिशत अर्थात 55.75 अंक बढ़कर 5296.85 अंक पर रहा।

बीएसई का मिडकैप 0.88 फीसदी अर्थात 63.08 अंक बढ़कर 7252.21 अंक पर और स्मालकैप 0.64 प्रतिशत अर्थात 59.02 अंक उठकर 9235.68 अंक पर रहा। बीएसई में आज कुल 3024 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1757 बढ़त में जबकि 1163 गिरावट में रही और 104 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi