Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजारों में सावधानी का माहौल

सेंसेक्स 73 अंक सुधरा

हमें फॉलो करें शेयर बाजारों में सावधानी का माहौल
मुंबई (भाषा) , बुधवार, 5 अगस्त 2009 (18:17 IST)
एशियाई बाजारों में कमजोरी और बाजार की मौजूदा ऊँचाई पर निवेशकों के सावधानी बरतने से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजारों में कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इन्फोसिस टेक्नालॉजीज की अगुआई में बजार में तेजी लौट आई और बंबई शेयर बाजार एक बार फिर मजबूती की राह पर लौटा और सेंसेक्स 72 अंक सुधरकर बंद हुआ।

मानसून की चिंताओं के बीच कल बाजार 93 अंक गिरकर बंद हुआ था। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 15882.39 अंक पर मजबूती के साथ खुला।

एशियाई बाजारों में कमजोरी के कारण यह 15,695.11 अंक तक टूट गया। हालाँकि बाद में यह 72.85 अंक के सुधार के साथ 15903.83 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.65 अंक सुधरकर 4694.15 पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.67 प्रतिशत तथा इन्फोसिस का शेयर 2.49 प्रतिशत मजबूत हुआ। कारोबारियों का कहना है कि 16000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के आसपास बिकवाली से सेंसेक्स दोपहर में कमजोर हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली ने हालाँकि सेंसेक्स को मजबूती दी। सूचकांक आधारित शेयरों में ओएनजीसी, विप्रो, एसीसी, सन फार्मा, रिलायंस इन्फ्रा, ग्रासिम तथा टाटा मोटर्स के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, वहीं बिकवाली दबाव के कारण मारुति सुजुकी, हिंडाल्को, डीएलएफ, एचडीएफसी, हिंद यूनिलीवर तथा एचडीएफसी के शेयरों में हानि दर्ज की गई।

अन्य खंडवार सूचकांक में उपभोक्ता सामान सूचकांक में 66.28 अंक, तेल एवं गैस खंड सूचकांक में 188.68 अंक तथा आईटी खंड सूचकांक में 76.86 अंक का सुधार दर्ज किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi