Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स ने लगाया दोहरा शतक

हमें फॉलो करें सेंसेक्स ने लगाया दोहरा शतक
मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 5 मार्च 2008 (18:18 IST)
सूचना प्रौद्योगिकी, एफएमसीजी, धातु और आइल एंड गैस कंपनियों को मिले समर्थन से देश के शेयर बाजार आज पिछले तीन दिन की तगड़ी गिरावट से उबरने में सफल रहे। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स में 202.19 तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 57.15 अंक ऊपर बंद हुआ।

सत्र की शुरुआत में विदेशी बाजारों का अनुसरण करते हुए यहाँ भी गिरावट का रुख था, किंतु उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में पिछले चार दिन से चली आ रही गिरावट थम गई।

वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने उद्योगपतियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कि करों में कमी और आयकर में छूट की सीमा बढ़ाए जाने से उपभोक्ताओं की जेब आने वाले पैसे से खर्च के लिए अधिक पैसा उपलब्ध होने से आगामी वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर में कम से कम 8.8 प्रतिशत बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स कल के 16339.89 अंक की तुलना में 16328.91 अंक पर खुला और जल्दी ही मंदी और बढ़ गया। नीचे में 16253.02 अंक तक लुढ़कने के बाद ऊँचे में यह 16595.64 अंक तक चढ़ा और समाप्ति पर कुल 202.19 अंक अर्थात 1.24 प्रतिशत के फायदे से 16542.08 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बढ़त के बावजूद बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप के सूचकांकों में क्रमश: 68.05 तथा 143.49 अंक का नुकसान हुआ।

एनएसई का निफ्टी ऊपर में 4936.75 अंक तक बढ़कर समाप्ति पर कुल 57.15 अंक अर्थात 1.17 प्रतिशत के लाभ से 4921.40 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों में हांगकांग, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार नीचे रहे, जबकि पाकिस्तान में कराची शेयर बाजार के सूचकांक में बढ़ोतरी दर्ज की गई। यूरोप के शेयर बाजार ऊपर खुले हैं।

मिडकैप और स्मालकैप में गिरावट के चलते बीएसई का रुख नकारात्मक रहा। सत्र में कुल 2750 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ और इसमें से 70.22 प्रतिशत अर्थात 1931 में नुकसान रहा जबकि 769 अर्थात 27.96 प्रतिशत कंपनियों के शेयर ऊपर थे। मात्र पचास कंपनियों के शेयरों में कोई घटबढ़ नहीं हुई। सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक उछाल के बावजूद इसमें शामिल तीस कंपनियों में से 11 के शेयरों में नुकसान हुआ।

सेंसेक्स की फायदे वाली श्रेणी में सर्वाधिक बढत सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की चौथी बड़ी कंपनी सत्यम कंप्यूटर के शेयर में 6.70 प्रतिशत रही। कंपनी का शेयर सवा सत्ताइस रुपए बढ़कर 433.80 रुपए पर पहुँच गया। इस वर्ग की अग्रणी टीसीएस, इन्फोसिस टेक और विप्रो के शेयर भी अच्छे फायदे में रहे।

आईटीसी लिमिटेड, एचडीएफसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, मारुति सुजूकी, ओएनजीसी, टाटा स्टील, रिलायंस कम्युनीकेशंस, एनटीपीसी, रिलायंस एनर्जी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सिप्ला लिमिटेड, रैनबैक्सी लैबोरेटरीज, अम्बुजा सीमेंट, डीएलएफ और टाटा मोटर्स के शेयर फायदे वालों में शामिल थे।

नुकसान वाली सूची में दुपहिया वर्ग की दूसरी बड़ी कंपनी बजाज आटो का शेयर 3.26 प्रतिशत अर्थात 71.80 रुपए घटकर 2128.05 रुपए रह गया। रिलायंस एनर्जी में 1459.45 रुपए पर 3.01 प्रतिशत अर्थात 45.30 रुपए निकले। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर आज लगातार दूसरे दिन भारी उठापटक के बीच 1.15 प्रतिशत अर्थात 11.20 रुपए और गिरकर 960.40 रुपए रह गया।

भारती एयरटेल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, एसबीआई, भेल, एलएंडटी और एसीसी भी नीचे आए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi