Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद

हमें फॉलो करें सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद
मुंबई , बुधवार, 27 नवंबर 2013 (17:15 IST)
FILE
मुंबई। नवंबर डेरिवेटिव्स अनुबंध गुरुवार को समाप्त होने तथा शुक्रवार को जीडीपी तथा राजकोषीय घाटे के आंकड़े आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को मामूली 4.76 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबारियों के अनुसार बिजली, रीयल्टी तथा आईटी शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया जबकि उपभोक्ता टिकाऊ, एफएमसीजी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मजबूती आई और 20,449 तक चला गया लेकिन बाद के कारोबार में घटकर 20,348.06 अंक पर आ गया। अंत में यह कल के बंद के मुकाबले 4.76 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,420.26 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 180.06 अंक की गिरावट आई थी।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 16 में गिरावट दर्ज की गई जिसमें इंफोसिस, भारती एयरटेल तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। हालांकि टाटा मोटर्स, आईटीसी तथा ओएनजीसी समेत 13 शेयर लाभ में रहे। हीरो मोटोकार्प में कोई बदलाव नहीं हुआ।

50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी केवल 2.0 अंक या 0.03 प्रतिशत नरम पड़कर 6,057.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6,074 तथा 6,030.30 के दायरे में रहा।

इसी प्रकार, एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स 40 सूचकांक 4.36 अंक कमजोर होकर 12,119.99 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों के अनुसार मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंध कल समाप्त होने तथा शुक्रवार को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तथा राजकोषीय घाटे के आंकड़े शुक्रवार को आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi