Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स में 285 अंक की गिरावट

हमें फॉलो करें सेंसेक्स में 285 अंक की गिरावट
मुंबई (वार्ता) , सोमवार, 2 मार्च 2009 (19:39 IST)
आर्थिक मंदी के और गहराने तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी लिवाली के बीच मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेसेंक्स में 284.53 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 89.05 अंक की जबरदस्त गिरावट आई।

सकल घरेलू उत्पाद के पिछले सप्ताह के निराशाजनक आँकड़ों के साथ जनवरी में निर्यात आँकड़े भी बहुत खराब आए हैं, जिसके कारण निवेशकों में बाजार को लेकर आशंका बनी रही। इसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ा, जिससे सेंसेक्स पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 3.20 प्रतिशत गिरकर 8607.08 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 3.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2674.60 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों में भी गिरावट का रुख रहने के कारण बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में शुरुआत में ही 128.73 अंकों की गिरावट के साथ खुला और सत्र के दौरान एक समय 8762.88 ऊँचा और 8563.52 अंक नीचा रहा। उधर, निफ्टी 2764.60 पर ऊँचा खुलने के बाद सत्र के दौरान 2659.55 अंक नीचे फिसलने के बाद थोड़ा संभलकर 2674.60 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के मिडकैप में 57.31 अंक की गिरावट आई, जबकि स्मालकैप 56.73 अंक फिसल गया। निफ्टी का स्मालकैप 3.28 प्रतिशत गिरा, जबकि मिडकैप में 2.43 फीसदी की गिरावट रही।

विश्व आर्थिक परिदृश्य के बारे में साख एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर के ताजा वैश्विक आँकड़ों तथा अमेरिकी राहत पैकेज का कोई खास असर न दिखाई पड़ने से विदेशी बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा और ब्रिटेन के एफटीएसई में 4.1 प्रतिशत, हांगकांग के हैंगसेई में 3.9 प्रतिशत, जापान के निक्केई में 3.8 प्रतिशत और ऑस्ट्रलिया के आस्सी में 2.8 प्रतिशत की गिरावट आई।

सेंसेक्स के घाटे वाले शेयरों में रिलायंस इन्फ्रा 9.12 प्रतिशत, टाटा स्टील 7.54 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 7.28 प्रतिशत, रिलायंस कम्युनिकेशन्स 6.50 प्रतिशत, जयप्रकाश एसोसिएट 5.00 प्रतिशत, एचडीएफ्सी बैंक 4.43 प्रतिशत, एलएंडटी 4.40 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.92 प्रतिशत, टीसीएस 4.39 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनीलिवर 3.62 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.47 प्रतिशत नुकसान में रहे।

रिलायंस 3.15 प्रतिशत, एसबीआई 3.10 प्रतिशत, एसीसी 3.02 प्रतिशत, भारती एयरटेल 3.01 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.55 प्रतिशत, एचडीएफ्सी 2.54 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.55 प्रतिशत, आईटीसी लिमिटेड 2.32 प्रतिशत और विप्रो 2.17 प्रतिशत नुकसान में रहे, जबकि लाभ वाले शेयर में अकेले महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को 2.58 प्रतिशत का फायदा हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में रिलायंस पेट्रोलियम के विलय की आज हुई घोषणा के बावजूद कंपनी के शेयर नुकसान में रहे, जो इस बात का सबूत है कि निवेशकों को भरोसा अभी भी बाजार पर कायम नहीं हो पाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi