Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन चढ़ा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन चढ़ा
मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 1 अप्रैल 2009 (19:49 IST)
धातु, रियलिटी, बैंकिंग, तेल एंव गैस तथा आईटी सूचकांकों में अच्छी बढ़त, यूरोपीय और एशियाई बाजारों की तेजी तथा घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली के बीच दलाल स्ट्रीट में बुधवार को नए वित्त वर्ष की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 193 अंकों की तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 39 अंकों की तेजी दर्ज हुई।

वित्तीय संकट में फँसी अमेरिका की दिग्गज ऑटो कंपनी जनरल मोटर्स के बारे में जल्द कोई समाधान आने तथा मार्च महीने में बने रहे बेहतर प्रदर्शन से वैश्विक बाजारों को मजबूती मिली, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखाई पड़ा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी कॉरपोरेशन, इन्फोसिस टेक्नोलॉजीस की शेयरों में अच्छी खरीद से सेंसेक्स आज 9745.77अंकों पर मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान 9921.96 अंक ऊपर और 9546.29 अंक नीचे तक जाने के बाद कल के 9708.50 अंक की तुलना में 193.49 अंकों की मजबूती के साथ 9901.99 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में भी तेजी रही और यह कल के 3020.9 अंकों के मुकाबले 39.40 अंकों की मजबूती के साथ 3060.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के मिडकैप में भी 55.57 अंकों की तथा स्मालकैप में 93.24 अंकों की बढ़त रही।

सेंसेक्स के कुल 1823 शेयर मुनाफे में, जबकि 558 घाटे में रहे और 82 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वित्तीय संस्थानों की फँसी संपत्तियों की खरीद के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी राहत पैकेजों के जारी होने से अमेरिकी डाउ जोन्स, एसएंडपी और नासडाक में तकरीबन 4 फीसदी की तेजी देखी गई।

एशियाई बाजारों ने भी इसका रुख किया और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.5 प्रतिशत तथा जापान का निक्केई 3 प्रतिशत ऊपर उठा।

वैश्विक बाजार ने घरेलू बाजार को आधार दिया, लेकिन मजबूती के साथ खुलने के बावजूद बीच सत्र में इनकी बढ़त को आम चुनावों के कारण बने अनिश्चितता के माहौल और लंदन में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के नतीजों को लेकर जारी अटकलों ने लगाम लगाया।

मुनाफे वाले शेयरों में रियलिटी 5.41 प्रतिशत, आईटी3.17 प्रतिशत, तेल एंव गैस 2.88 प्रतिशत, बैंकिंग 2.48 प्रतिशत, कंज्यूमर गुड्स 2.36 प्रतिशत, टेक्नोलॉजी 1.66 प्रतिशत, पीएसयू 0.75 प्रतिशत, ऑटो 0.65 प्रतिशत, धातु 0.52प्रतिशत और ऊर्जा 0.51 प्रतिशत लाभ में रहे।

घाटे वाले शेयरों में कैपिटल गुड्स 0.41 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.18 प्रतिशत और एचसी 0.69 प्रतिशत नुकसान में रहे।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आगे बाजार की रफ्तार बहुत हद तक अमेरिकी सरकार की राहत योजनाओं पर निर्भर रहेगी और यह तेजी दीर्घकालीन नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi