Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स 217 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 217 अंक चढ़ा
मुंबई। , गुरुवार, 16 दिसंबर 2010 (17:46 IST)
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा में ऋण एवं उधारी दरों से छेड़छाड़ नहीं किए जाने से गुरुवार को बांबे स्टॉक एक्सचेंज में तेजी लौट आई और सेंसेक्स 217.08 अंक की बढ़त के साथ 19864.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 151.42 अंक की गिरावट आई थी।

दिनभर सेंसेक्स 19554.35 अंक से 19897.22 अंक के दायरे में घूमता रहा। इसीके अनुरूप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.45 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5948.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 5855.05 अंक से 5956.15 अंक के दायरे में घूमता रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो और रिवर्स रेपो दरों तथा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसका बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 बढ़त के साथ तथा नौ नुकसान के साथ बंद हुए। प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, धातु, तेल एवं गैस तथा रीयल्टी क्षेत्रों के शेयरों में अच्छी माँग रही, जबकि पूँजीगत सामान और वाहन कंपनियों के शेयरों पर मुनाफावसूली का दबाव रहा।

ब्रोकरों ने कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा दरों में तब्दीली नहीं करने का कदम बाजार की उम्मीदों के अनुरूप था, जिससे कारोबार की धारणा को मजबूती मिली। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi