Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 353 अंक लुढ़का

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 353 अंक लुढ़का
मुंबई (भाषा) , मंगलवार, 20 नवंबर 2007 (19:57 IST)
बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स में मंगलवालगातार चौथे दिन नुकसान दर्ज करता बंद हुआ। सेंसेक्स में 353 अंक की गिरावट आई। मंगलवार के दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज 19281 पर और निफ्टी 5781 अंक पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 19714.22 के उच्चतम स्तर तक चला गया था लेकिन एशियाई शेयरों में तेजी और यूरोपीय बाजारों की मजबूती के बावजूद बाद में यह गिर गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, भेल, ग्रासिम, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिन्डाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एलएंडटी, मारूति, एनटीपीसी, एसबीआई और टीसीएस लिमिटेड के शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ।

समझा जाता है कि सत्र के उत्तरार्ध में विदेशी संस्थागत निवेशक और स्थानीय वित्तीय संस्थान शुद्ध बिकवाल रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 19 नवंबर को 371 करोड़ रुपबाजार से निकाले जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 63 करोड़ रुपके शेयर बेचे।

स्मालकैप खंड के शेयर सकारात्मक रूख लिए बंद हुए जबकि मिड कैप इन्डेक्स में 104.95 अंक की गिरावट दर्ज हुई। कुल 1548 शेयरों में लाभ और 1278 शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ।

कारोबार का आकार अपेक्षाकृत अधिक रहा। यह सोमवार को 8120.51 करोड़ रुपए था आज 8623.31 करोड़ रुपए रहा। आरपीएल के शेयरों में सबसे अधिक 307.35 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में 251.20 करोड़ रुपए, आईडीएफसी में 240.63 करोड़ रुपए, आईएफसीआई में 239.06 करोड़ रुपए और टीटीएमएल में 222.58 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, ग्रेसिम, भेल, डीएलएफ, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, हिन्डाल्को, टाटा स्टील, इन्फोसिस टेक, टीसीएस, विप्रो, सत्यम कंप्यूटर, आईटीसी, एलएंडटी, मारूति, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एनटीपीसी, रैनबैक्सी और रिलायंस एनर्जी के शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ। टाटा मोटर और बजाज आटो के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi