Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 62 अंक और टूटा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 62 अंक और टूटा
मुंबई (वार्ता) , शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2008 (17:29 IST)
मुद्रास्फीति की दर बढ़ने, वोकहार्ट हास्पिटल और एम्मार एमजीएफ के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को समर्थन नहीं मिलने से इनके वापस लेने के समाचारों के बीच बैंकिग, इंजीनियरिंग, धातु और रियलटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का जोर रहने से देश के शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन मंदी के दबाव में रहे। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 62 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12 अंक और नीचे आए।

कारोबारियों के अनुसार बाजार में निवेशकों में निराशा का माहौल है। वोकहार्ट हास्पिटल और एम्मार एमजीएफ के आईपीओ को समर्थन नहीं मिलने से, इन्हें वापस ले लिया गया है। उधर मुद्रास्फीति की दर बढ़ती हुई 26 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 0.20 प्रतिशत और बढकर पाँच माह के उच्च स्तर 4.11 प्रतिशत पर पहुँच गई।

विदेशी बाजारों में यूरोप के शेयर बाजार हालाँकि ऊपर खुले हैं किंतु जापान का निक्केई 189.91 अंक और टूटकर 130.17.24 अंक रह गया। पाकिस्तान में कराची शेयर बाजार का सूचकांक स्थिर दिखा।

हालाँकि बीएसई सेंसेक्स ने कल के 17526.93 अंक की तुलना में 17610.07 अंक पर मजबूती के साथ शुरुआत की थी लेकिन इसके मुकाबले यह बहुत अधिक रफ्तार नहीं पकड़ पाया। ऊँचे में 17688.73 अंक तक चढ़ने के बाद यह 17203.06 अंक तक टूटा और समाप्ति पर इसकी तुलना में ढाई सौ से अधिक अंक सुधरने के बावजूद 62.04 अंक अर्थात 0.35 प्रतिशत के नुकसान से 17464.89 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली का जोर अधिक दिखा। इस वर्ग के सूचकांकों में क्रमश 147.85 तथा 282.28 अंक की गिरावट रही। एनएसई का निफ्टी 12.90 अंक गिरकर 5120.35 अंक रह गया।

बीएसई में अन्य वर्गों के सूचकांकों में सर्वाधिक गिरावट धातु श्रेणी के सूचकांक में दिखी। इसका सूचकांक 414 अंक टूटा। बैंकेक्स, इंजीनियरिंग और रियलटी सूचकांकों में प्रत्येक दो सौ अंक से अधिक टूटे जबकि सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक 138.04 अंक ऊपर रहा। एफएमसीजी में 49.72 अंक का सुधार दिखा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi