Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत पंजाब गोल्ड कप फाइनल में

हालैंड ने जर्मनी को 7-1 से रौंदा

हमें फॉलो करें भारत पंजाब गोल्ड कप फाइनल में
चंडीगढ़ (भाषा) , शनिवार, 7 फ़रवरी 2009 (21:04 IST)
यूरोपीय चैंपियन हॉलैंड ने विश्व और ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी को शनिवार को यहाँ 7-1 से करारी शिकस्त दी, जिससे भारत पंजाब गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने में सफल रहा।

भारत का मुकाबला अब न्यूजीलैंड से होगा लेकिन यह मैच अब महज औपचारिक रह गया है। फाइनल सोमवार को भारत और हॉलैंड के बीच खेला जाएगा। हॉलैंड अब भी तक अजेय रहा है और वह लीग चरण में 14 अंक लेकर चोटी पर रहा है, जबकि भारत के आठ अंक हैं।

जर्मनी को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की दरकार थी, लेकिन पहले मिनट में ही गोल खाने से वह दबाव में आ गया। हॉलैंड ने दूसरे हाफ में पूरा दबदबा बनाए रखा और पाँच गोल किए।

जर्मन टीम मौकों का बमुश्किल फायदा उठा पाई तथा वह पाँच पेनल्टी कॉर्नर में से किसी को भी गोल में नहीं बदल पाई।

हॉलैंड की तरफ से 23 वर्षीय जेरोन हर्टबर्जर ने दो गोल किए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। हर्टबर्जर ने लगातार आक्रमण किए और तीन अन्य गोल में भी अहम भूमिका निभाई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi