Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सही समय पर वापसी करूँगा-राठौड़

हमें फॉलो करें सही समय पर वापसी करूँगा-राठौड़
पटियाला (भाषा) , शुक्रवार, 28 मार्च 2008 (16:25 IST)
ओलिंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धनसिंह राठौड़ अपनी खराब फॉर्म से बिलकुल भी चिंतित नहीं है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए सही समय पर शिखर पर पहुँचेंगे।

राठौड़ ने कहा मैं खुश हूँ कि मैं इस समय अपनी बेहतरीन फॉर्म में नहीं हूँ, लेकिन मेरी मेहनत आगामी कुछ टूर्नामेंटों में निश्चित रूप से रंग दिखाएगी।

इस 34 वर्षीय सेना के अधिकारी ने हालाँकि स्वीकार किया कि उन्हें देश की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काफी मेहनत की जरूरत है।

इंडियन मास्टर्स में अभ्यास सत्र के बाद उन्होंने बताया रजत पदक जीतने के बाद मुझे लगता है कि मुझे देश के लिये स्वर्ण जीतने की जरूरत है। यही मेरे कैरियर के लिये भी न्याय भी होगा।

राठौड़ ने कहा कि वह ओलिंपिक से पहले अच्छी फॉर्म हासिल करने के मद्देनजर ट्रेनिंग के लिए विदेश जाएँगे। विश्व के तीसरे सर्वश्रेष्ठ डबल ट्रैप निशानेबाज ने कहा कि वह अपनी फिटनेस और सामंजस्य बिठाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi