Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओलिम्पिक पदक करेगा सपने को सच : पूनिया

हमें फॉलो करें ओलिम्पिक पदक करेगा सपने को सच : पूनिया
नई दिल्ली , रविवार, 8 जुलाई 2012 (18:44 IST)
FILE
भारत की शीर्ष चक्का फेंक एथलीट कृष्णा पूनिया के लिए ओलिम्पिक पदक जीतने से जीवन का सपना सच हो जाएगा और वह लंदन में पोडियम स्थान हासिल करने के लिए हर कदम सुनियोजित योजना के अंतर्गत रख रही हैं।

पूनिया ओलिम्पिक के दबाव से पूरी तरह वाकिफ हैं और खुद को प्रतिस्पर्धा से पहले ट्रेनिंग लय में बनाये रखने के लिए जितनी देर से हो, उतनी देर से खेल गांव में प्रवेश करना चाहती है। उनकी प्रतिस्पर्धा लंदन ओलिम्पिक स्टेडियम में तीन और चार अगस्त को होगी।

लंदन में बासिलडोन में ट्रेनिंग कर रही पूनिया ने कहा ओलिम्पिक पदक जीतना जीवन का सपना है। यह सिर्फ सुनियोजित योजना है, कहां से ट्रेनिंग करके कब खेल गांव में प्रवेश करना है।

उन्होंने कहा मैं किसी भी भारतीय एथलीट से काफी पहले यहां लंदन आ गई हूं लेकिन मैं अभी से ओलिम्पिक लय में नहीं आना चाहती क्योंकि इससे दबाव जुड़ा है। मैं खेलगांव में जितनी देर से हो, उतनी देर बाद जाना चाहती हूं।

पूनिया ने मई में अमेरिका में 64.76 मीटर से अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वह जानती है कि लंदन में पदक जीतने के लिये उसे 65 मीटर की दूरी पार करनी होगी।

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पूनिया ने कहा अगर मुझे लंदन में पदक हासिल करना है तो मुझे 65 मीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी होगी। मैं ट्रेनिंग में 65 मीटर से ज्यादा फेंक रही हूं।

इस 30 वर्षीय एथलीट ने कहा सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दबाव होता है और एथलीट को इससे उबरना होता है लेकिन ओलिम्पिक सबसे बड़ा मंच है, इसलिए दबाव भी काफी होता है और इससे जहां तक संभव हो, बचना चाहती हूं।

नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पूनिया ने कहा मेरी तैयारियां संतोषजनक चल रही हैं और मैं सरकार और महासंघ को इसके लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं। अमेरिका में मैंने शारीरिक फिटनेस पर काम किया और तकनीक में थोड़ा सांमजस्य बिठाया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi