Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर बाहर, बंगाल और गोवा जीते

हमें फॉलो करें कश्मीर बाहर, बंगाल और गोवा जीते
श्रीनगर (भाषा) , रविवार, 8 जून 2008 (22:28 IST)
पिछले साल सेमीफाइनल में पहुँचने वाले महाराष्ट्र और मेजबान जम्मू-कश्मीर को 62वीं संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप से बाहर होना पड़ा जबकि पूर्व चैंपियन पश्चिम बंगाल और गोवा ने क्वार्टर फाइनल लीग मैच में जीत दर्ज की।

गोवा ने महाराष्ट्र को 2-0 से जबकि पश्चिम बंगाल ने ग्रुप-बी के मुकाबले में कर्नाटक को 4-1 से मात दी। गत चैम्पियन पंजाब ने दर्शकों के उपद्रव के कारण दो दिन तक खिंचे ग्रुप-ए के मैच में जम्मू-कश्मीर को 1-0 से हराया।

पंजाब को 2-1 से हरा चुकी सेना का ग्रुप एक के अंतिम चार में स्थान बनाना निश्चित है, जबकि ग्रुप-बी में स्थिति मंगलवार को होने वाले मैचों के बाद ही साफ होगी। गोवा की भिड़ंत कर्नाटक से होगी, जबकि पश्चिम बंगाल की टीम महराष्ट्र के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

ग्रुप-ए के मैचों में गोवा और पश्चिम बंगाल ने गोलरहित ड्रॉ खेला था, जबकि कर्नाटक ने महाराष्ट्र को एकमात्र गोल से शिकस्त दी थी। पंजाब के लिए सुखविंदरसिंह ने 68वें मिनट में गोल किया, जिसके बाद मेजबान दर्शकों ने कल हंगामा बरपा दिया था। उसे आखिरी लीग मैच में केरल से खेलना है, जो दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है।

पंजाब की इस जीत के साथ सेना की टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई, जिसने ग्रुप-ए में अपने दोनों मैच जीते हैं। दूसरे मैच में पश्चिम बंगाल का दबदबा रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi