Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोई किसी को भी हरा सकता है-सानिया

हमें फॉलो करें कोई किसी को भी हरा सकता है-सानिया
नई दिल्ली , शनिवार, 2 अक्टूबर 2010 (21:30 IST)
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को कॉमनवेल्थ गेम्स में भले ही दूसरी वरीयता हासिल हुई हो, लेकिन उनका कहना है कि महिला ड्रॉ में किसी के पदक की गारंटी नहीं होती क्योंकि कोई किसी को भी हरा सकता है।

सानिया ने स्वीकार किया कि सामंथा स्टोसुर जैसे कुछ स्टार टेनिस खिलाड़ियों का इन खेलों में भाग नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जो खिलाड़ी ड्रॉ में मौजूद हैं वे रोमांचक खेल खेल सकते हैं।

आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में चिलचिलाती धूप में एक घंटे के अभ्यास सत्र के बाद सानिया ने कहा कि स्टोसुर भी विंबलडन के पहले दौर में हार गई थीं इसलिए आठवीं तक वरीयता वाले खिलाड़ी किसी को भी हरा सकते हैं। महिला टेनिस ऐसी ही है, जहाँ कोई भी खिलाड़ी किसी को भी हरा सकता है।

कॉमनवेल्थ गेम्स की महिला एकल स्पर्धा में रूस की विश्व नंबर 65 अनास्तासिया रोडिआनोवा को शीर्ष वरीयता मिली है, जबकि 131 रैंकिंग वाली सानिया को दूसरी वरीयता हासिल हुई है। शुरुआत में कहा जा रहा था कि सानिया महिला युगल में भाग नहीं लेंगी, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह रश्मि चक्रवर्ती के साथ जोड़ी बनाएँगी।

तीन स्पर्धाओं में भाग लेने वाली सानिया ने कहा कि खेलों के माहौल में आने के बाद मैं काफी प्रेरित हुई और अब भारत को पदक दिलाने की पूरी कोशिश करूँगी। उन्होंने कहा कि फेड कप हो, एशियाई खेल हो या कॉमनवेल्थ, जब राष्ट्रीय गीत की धुन सुनाई देती है तो बेहतरीन अहसास होता है।

उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगी : कॉमनवेल्थ उद्घाटन समारोह में सानिया मिर्जा भाग नहीं लेंगी क्योंकि आज यह फैसला किया गया है कि सोमवार को होने वाले मिश्रित युगल मैच से पहले उन्हें आराम दिया जाना चाहिए।

सानिया और लिएंडर पेस को मिश्रित युगल में दूसरी वरीयता दी गयी है। ये दोनों खिलाड़ी सेंट लूसिया के निकिता रोहेमैन और अलबर्टन रिचिलेइयू के साथ पहला मैच खेलेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi