Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीनी महिलाओं की बादशाहत हुई खत्म

हमें फॉलो करें चीनी महिलाओं की बादशाहत हुई खत्म
मास्को , मंगलवार, 1 जून 2010 (15:05 IST)
सिंगापुर ने चीन का 19 वर्ष का अपराजेय क्रम तोड़ते हुए विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप में महिला वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

सिंगापुर की फेंग तिआनवी, वांग युएगु और सुन बेई ने फाइनल में चीन की डिंग विंग, लियु शिवेन और गुओ वान को हराकर देश को टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इसके साथ ही सिंगापुर की खिलाड़ियों ने 2008 के ओलिम्पिक खेलों और विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में चीन के हाथों मिली हार का बदला ले लिया।

चीन के कोच शि जिहाओ ने टीम की 1-3 से हार का मुख्य कारण खिलाड़ियों की अनुभवहीनता को बताया। उन्होंने कहा इस टूर्नामेंट में हमने कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया था। फाइनल में माहौल काफी तनावपूर्ण होता है। इन खिलाड़ियों के पास इस दबाव को सहने का अनुभव नहीं था। चीन की डिंग और लियु दोनों की पहली बार टूर्नामेंट में खेल रही थीं।

जिहाओ ने कहा कि कुल मिलाकर कहें तो हमारे खिलाड़ियों ने परिपक्व प्रदर्शन नहीं किया। वैसे जीवन में आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों को ऐसे अनुभव भी होने चाहिए। वहीं सिंगापुर की टीम के मैनेजर एडी टे ने जीत का श्रेय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को दिया।

उन्होंने कहा कि फाइनल में हम कई बार चीन से भिड़े और 3-0, 3-1 से हारे लेकिन हम लगातार अपने खिलाड़ियों से कहते रहे कि एक दिन हम उन्हें जरूर हराएँगे। हमें विश्वास ही नहीं हो रहा कि हमारा यह सपना सच हो गया। पुरुष टीम ने चीन को कुछ राहत दी और जर्मनी को 3-1 से हराकर लगातार पाँचवी बार खिताब जीता। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi