Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'चीयर लीडर्स पर विचार करेंगे'

हमें फॉलो करें 'चीयर लीडर्स पर विचार करेंगे'
मुंबई (भाषा) , शुक्रवार, 25 अप्रैल 2008 (21:05 IST)
महाराष्ट्र विधान परिषद में शुक्रवार को आईपीएल के मौजूदा ट्वेंटी-20 मैचों में चीयर लीडर्स के प्रदर्शन का मामला एक बार फिर उछला। राज्य सरकार ने कहा कि वह मामले को देखेगी और उसके बाद इस तरह के प्रदर्शनों पर रोक लगाने के बारे में कोई फैसला करेगी।

शिवसेना की नीलम गोरहे के एक सवाल के जबाव में राज्य के गृहमंत्री सिद्धराम म्हात्रे ने कहा कि सरकार मामले पर विचार करेगी कि चीयरलीडर्स का प्रदर्शन रोकने के लिए कदम उठए जाएं या नहीं।

गोरहे ने कहा कि वैश्वीकरण का यह मतलब नहीं है कि हम पश्चिम के असर की रौ में बह जाएँ। उन्होंने निर्बाध रूप से क्रिकेट मैच के आयोजन की अनुमति देने के साथ चीयर लीडर्स के प्रदर्शन पर रोक लगाने की बात कही।

गोरहे ने कहा कि कल से ही टेलीविजन चैनल इस तरह की खबरें प्रसारित कर रहे हैं कि सरकार मुंबई में चीयर लीडर्स के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाएगी। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दें।

उपाध्यक्ष वसंत देवखरे ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनों को अनुमति नहीं देनी चाहिए। देवखरे ने इस बात पर भी सहमति जताई कि चीयर लीडर्स के प्रदर्शन का क्रिकेट मैचों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने चीयर लीडर्स के प्रदर्शन पर रोक लगाने की माँग की।

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि 27 अप्रैल को नवी मुंबई स्टेडियम में होने वाले मैच के दौरान चीयर लीडर्स अपना प्रदर्शन कर सकतीं हैं। लेकिन पुलिस ने यह भी कहा था कि आयोजन में किसी तरह की अश्लीलता नजर आई तो आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi