Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप

हमें फॉलो करें दक्षिण एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप
कोच्चि (भाषा) , मंगलवार, 5 फ़रवरी 2008 (14:29 IST)
पहली दक्षिण एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप सात और आठ मार्च को यहाँ के महाराजा सिथेंटिक कोर्ट पर आयोजित की जाएगी।

केरल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फुटबाल और बास्केटबॉल प्रतियोगिताएँ आयोजित करता रहा है लेकिन राज्य में पहली बार अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक मीट आयोजित की जा रही है।

दक्षिण एशिया के आठ देशों के लगभग 235 एथलीट इस चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इसमें पुरुष वर्ग में 18 और महिला वर्ग में 14 स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी।

जो एथलीट इसमें शिरकत करेंगे उनमें ओलिंपिक रजत पदक विजेता श्रीलंकाई सुशांता जयसिंघे दमयंती, भारत की लंबी कूद की एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, सिनीमोल पाउलोज, चित्रा के. सोमण, केम एम बीनू और एम रणजीत आदि प्रमुख हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi